Description
1990 का बाॅलीवुड। उस चकाचैंध से भरी चमचमाती दुनिया में एक बाहरी का प्रवेश हुआ – रैंडल जेम्स कपूर का। एक जबरदस्त अदाकार जिसने दुनिया से एक राज छुपा रखा था – यह कि वह एक डिविएंट है जिसके पास कुछ अनोखी टेलीकाइनेटिक शक्तियां है। जैसे-जैसे बाॅलीवुड के साथ-साथ बाहर की दुनिया में उसकी ख्याति बढ़ी, ताकत और प्रसिद्धि के साथ उसके जीवन में बहुत से दुश्मन भी आए। और साथ में आई कुछ ऐसी काली शक्तियां जो पर्दे के पीछे रहकर न केवल उस बाहरी के भविष्य का निर्णय करना चाहती थी, बल्कि उसका अंत भी करना चाहती थी। लेकिन आरजे की जान लेने के उनके प्रयास का कुछ और ही असर हुआ। आरजे की शक्तियां बेलगाम हो गई, और उन्होंने जन्म दिया उसी के एक मसखरे, महाशक्तिशाली और अविनाशी रूप को जिसका नाम था अल्फा।
Reviews
There are no reviews yet.